आज से शुरू होगा नाम जांचों अभियान

द्वितीय फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:29 PM

लातेहार. द्वितीय फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. उसी दिन सोशल मीडिया के माध्यम से नाम जांचों अभियान का भी शुभारंभ होगा. झारखंड विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है, ताकि सभी मतदाता अपने नाम की जांच कर सकें. उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने दी. वे बुधवार को समाहरणालय सभागार में नाम जांचों अभियान को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहीं थीं. उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर वैसे युवा अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन कर सकते हैं. 25 जुलाई को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची की प्रति सभी बूथ लेवल पदाधिकारी के पास उपलब्ध रहेगी. बूथ लेवल पदाधिकारी अपने संबद्ध मतदान केंद्र में सुबह 10 बजे से उपस्थित रहेंगे. मतदाता स्वयं तथा अपने अर्हतायुक्त सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शुद्ध तथा एक ही मतदान केंद्र में दर्ज है या नहीं इसकी जांच कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में दर्ज नामों का सत्यापन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है. इस अवसर पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version