21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ललमटिया डैम में सुंदरीकरण के नाम पर बंदरबांट

ललमटिया डैम का सुंदरीकरण का कार्य लघु सिंचाई विभाग से 24 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. डीएमएफटी की राशि से होनेवाले इस कार्य में गड़बड़ी बरती जा रही है.

लातेहार. सदर प्रखंड के रेहड़ा में अवस्थित ललमटिया डैम का सुंदरीकरण का कार्य लघु सिंचाई विभाग से 24 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. डीएमएफटी की राशि से होनेवाले इस कार्य में गड़बड़ी बरती जा रही है. संवेदक की ओर से डैम के किनारेवाले छोर पर सिर्फ मोरम बिछाने का काम किया जा रहा है. वहीं डैम में पहले से लगे पत्थर का ही उपयोग किया जा रहा है. आनन-फानन में पत्थर के ऊपर मोरम डालकर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.

पूर्व में भी डीएमएफटी की राशि हो चुकी है खर्च:

डीएमएफटी की राशि का दुरुपयोग जिले में कोई नयी बात नहीं है. वर्ष 2021-22 में तत्कालीन उपायुक्त की ओर से 50 लाख रुपये की लागत से ललमटिया डैम को संवारने का काम कराया गया था. डैम के ऊपरी छोर पर पेबर्स ब्लॉक से सड़क, डीही-मुरूप मुख्य रोड से ललमटिया डैम तक जाने के लिए पीसीसी सड़क, स्ट्रीट लाइट, पार्क, चेयर, फ्लैग और बोटिंग जैसी सुविधाएं दी गयी थी. वर्तमान में सभी लाइट की चोरी हो चुकी है. अन्य सामान जर्जर अवस्था में है.

क्या कहते हैं अधिकारी:

इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता किशुन मिंज ने कहा कि कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसकी जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पानी को रोकने के लिए डैम का सुंदरीकरण किया जा रहा है, ताकि पानी का स्टोरेज बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel