नरेंद्र मोदी ने देश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाया : त्रिपाठी

सरकार की योजनाएं ही नहीं, बल्कि आमजनों से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आज नयी ऊंचाई पर पहुंचाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 8:34 PM

लातेहार. सरकार की योजनाएं ही नहीं, बल्कि आमजनों से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आज नयी ऊंचाई पर पहुंचाया है. स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पौधरोपण अभियान, मन की बात सहित कई कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री जनता से सीधे जुड़े रहते हैं. इसकी वजह से आज देश ही नहीं विदेशों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को लोग गौर से सुनते है. उक्त बातें भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (बिहार-झारखंड) नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कही. वे रविवार को जिला मुख्यालय के मोंगर गांव में आयोजित पथ सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश समग्र विकास की राह पर है. तीसरी बार भी देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इसके पूर्व लातेहार पहुंचने पर श्री त्रिपाठी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, प्रकाश राम, राकेश दुबे, कल्याणी पांडेय, पूनम देवी, रामदेव सिंह, सीतामणी तिर्की, संतोष यादव, मुकेश पांडेय, वंशी यादव, चेतलाल रामदास, इंद्रजीत, लालू प्रसाद, पिन्टू रजक, राजकुमार प्रसाद, राजीव रंजन पांडेय व अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version