लातेहार. थाना चौक के समीप होटल ब्लीस में शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने प्रेस वार्ता की. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया जायेगा. युवा मोर्चा द्वारा 11, 12 व 13 अगस्त को मनिका और लातेहार विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. वहीं 12, 13 व 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और जिले में बने स्मारकों पर पुष्पांजलि व सफाई कार्यक्रम चलाया जायेगा. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस पर भाजपा कार्यालय में बैठक कर उस समय के त्रासदी को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दिखायी जायेगी. इसके बाद शहर में मौन मार्च निकाला जायेगा. उन्होंने बताया कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज को बूथ स्तर तक लगाना है. इसके अलावा 13, 14 और 15 अगस्त को सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा लगाया जायेगा. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राकेश दूबे, जिला महामंत्री अमलेश कुमार सिंह व वंशी यादव, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी मुकेश पांडेय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है