लातेहार. मनिका विधानसभा से नक्सली बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. उसके पास 17 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसका उल्लेख चंदन ने नामांकन प्रपत्र के साथ शपथ पत्र में किया है. शपथ पत्र में चंदन के खाता में एक हजार रुपया, पत्नी के खाता में 90 हजार नकद तथा 10 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये है. चंदन का गांव में खपरैल मकान तथा साढ़े तीन एकड़ जमीन है, जिसका बाजार मूल्य 17 लाख रुपया है. इसके अलावा हेरहंज थाना में कई 17सीएलएक्ट समेत कई मामले दर्ज है, जिसे शपथ पत्र में दर्शाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है