20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election 2024: इस विधानसभा में नक्सलवाद रहा है हावी, पलायन यहां की है सबसे बड़ी समस्या

लातेहार विधानसभा में नक्सलवाद हावी रहा है और यहां पलायन सबसे बड़ी समस्या है.लातेहार विधानसभा क्षेत्र की सीमा पलामू और चतरा लोकसभा क्षेत्र तक फैली हुई है. यह विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटर 307165 हैं, जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 358 है.

  • जिला मुख्यालय में डिग्री कॉलेज बने दो साल हो गये, लेकिन पढ़ाई शुरू नहीं हुई
  • विधानसभा क्षेत्र की सीमा पलामू और चतरा लोकसभा क्षेत्र तक है फैली

Latehar Vidan Sabha, लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह: लातेहार विधानसभा क्षेत्र की सीमा पलामू और चतरा लोकसभा क्षेत्र तक फैली हुई है. विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटर 307165 हैं, जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 358 है. लातेहार विधानसभा क्षेत्र में एक अनुमंडल लातेहार और पांच प्रखंड हैं, जिनमें लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, बारियातू और हेरंहज शामिल हैं. इस विधानसभा में नक्सलवाद का काफी प्रभाव रहा है. नक्सलवाद के कारण काफी लंबे समय तक इस क्षेत्र का विकास बाधित रहा है.

हालांकि पिछले दस वर्षों में क्षेत्र में कई योजनाएं लागू की गयीं. इनमें सड़क और पुल-पुलिया शामिल हैं. लातेहार विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी के साथ सिंचाई और शिक्षा का अभाव है. उच्च शिक्षा के नाम पर जिला मुख्यालय में डिग्री कॉलेज बने दो साल हो गये, लेकिन अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. जिला मुख्यालय में निजी डिग्री महाविद्यालय संचालित हैं.

सिंचाई की नहीं हो पायी कोई उचित व्यवस्था

लातेहार विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. इसके बाद भी इस क्षेत्र मे सिंचाई की कोई अब तक उचित व्यवस्था नहीं हो सकी है. रोजगार के अभाव में इस विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों से हर वर्ष हजारों की संख्या मे लोग पलायन करते हैं. विधानसभा क्षेत्र के बालूमाथ और बारियातू प्रखंड में टमाटर की खेती काफी मात्रा में होती है लेकिन व्यापार की उचित व्यवस्था नहीं होने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है.

Also Read

Jharkhand Assembly Election 2024: ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, सड़क नहीं तो वोट नहीं

Jharkhand Assembly Election 2024: ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, सड़क नहीं तो वोट नहीं

विधानसभा क्षेत्र का विकास हुआ है: बैद्यनाथ

Whatsapp Image 2024 10 28 At 12.58.18

लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर प्रकार की कोशिश की गयी है. जिसका परिणाम है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में सड़क, बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य के लिए कई योजनाएं पूरी की गयी हैं. पुरानी जर्जर सड़क को पूरा कराने का कार्य किया जा रहा है. सरकार जरूरतों को पूरा करने का काम कर रही है.

विकास से कोसों दूर है क्षेत्र : प्रकाश राम

वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े प्रकाश राम दूसरे स्थान पर थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के नाम पर कोई काम नहीं हो पाया है. क्षेत्र में भ्रष्टाचार की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. उन्होंने कहा कि सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने से किसान खेती नहीं कर पाते हैं. जिससे उनको आर्थिक नुकसान सहना पड़ता है.

Whatsapp Image 2024 10 28 At 12.58.18 1

सिंचाई, रोजगार और शिक्षा मुख्य मुद्दे रहेंगे

Whatsapp Image 2024 10 28 At 12.58.19 1

सामाजिक कार्यकर्ता जय कुमार सिंह कहते हैं कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में सिंचाई, रोजगार और शिक्षा मुख्य मुद्दे रहेंगे. क्योंकि लातेहार विधानसभा क्षेत्र में सिचाई की व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है. जिस कारण किसान बरसात के पानी पर ही निर्भर रहते हैं. रोजगार का कोई साधन नहीं है. क्षेत्र में अब तक कोई कल कारखाना भी नहीं लग पाया है. शिक्षा के लिए कॉलेज भवन बनाये गये हैं, लेकिन संसाधन और शिक्षकों की कमी है.

क्या कहते हैं लोग

खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया है. किसान बरसात के पानी से खेती करते हैं, जिस कारण कई प्रकार की फसलों की खेती नहीं हो पाती है. अगर खेतों तक पानी मिलता, तो कई फसलों की खेती करते, जिससे आमदनी भी होती. हमारे प्रतिनिधियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन वह उदासीन रहते हैं.

राजेंद्र यादव, किसान

गांव में तालाब और डैम हर साल बनते हैं. लेकिन उचित रखरखाव के कारण उसमें पानी नहीं टिकता है. जिससे खेती करने में परेशानी होती है. खेती के लिए सिंचाई की व्यवस्था जरूरी है. इसके लिए सरकार के स्तर से ठोस पहल करनी चाहिए, जिससे समस्या का समाधान निकल सके. स्थानीय विधायक को ध्यान देना चाहिए.

रामेश्वर साव

उच्च शिक्षा के लिए जिले मे कोई व्यवस्था नहीं है. डिग्री कॉलेज भवन बना, लेकिन पढ़ाई शुरू नहीं होने से गरीब छात्रों को बाहर जाकर पढ़ना पड़ता है. जिससे उनकी परेशानी बढ़ जाती है.

सूरज कुमार, छात्र

कौन कब बने विधायक

वर्षनामपार्टी
1952 गिरिजा नंदन सिंह कांग्रेस
1957 जॉनुं जनी छोसंपजपा
1962 जॉन मुंजनी स्वतंत्र पार्टी
1967 टी सिंह कांग्रेस
1969 जोहन सिंह जनसंघ
1972 विजय वीरेंद्र कुमार कांग्रेस
1977 रामदेव राम जनता पार्टी
1980 हरिदर्शन राम कांग्रेस
1985 हरिदर्शन राम कांग्रेस
1990 रामदेव राम भाजपा
1995 बलजीत राम जनता दल
2000 बैद्यनाथ राम जेडीयू
2005 प्रकाश राम आरजेडी
2009 बैद्यनाथ राम भाजपा
2014 प्रकाश राम झाविमो
2019 बैद्यनाथ राम झामुमो

क्या रहा पिछला परिणाम

वर्ष 2019 विस परिणाम

उम्मीदवार पार्टी मिले मत
बैद्यनाथ राम झामुमो 76504
प्रकाश राम भाजपा 60179

वर्ष 2014 विस परिणाम

उम्मीदवार पार्टीमिले मत
प्रकाश राम झाविमो71179
ब्रजमोहन राम भाजपा 44402

वर्ष 2009 विस परिणाम

उम्मीदवारपार्टीमिले मत
बैद्यनाथ राम भाजपा 34522
प्रकाश राम राजद 34084

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू प्रमंडल में बदला राजनीतिक परिदृश्य, कांग्रेस की कमजोर हुई धार, जानिए कैसा रहा है इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें