एक्जिट पोल के बाद एनडीए व महागठबंधन के अपने-अपने दावे

राज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है. अब सबकी नजर शनिवार 23 नवंबर को आनेवाले विस चुनाव परिणाम पर टिकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 6:08 PM

चंदवा. राज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है. अब सबकी नजर शनिवार 23 नवंबर को आनेवाले विस चुनाव परिणाम पर टिकी है. दो चरणों में चुनाव संपन्न होने के बाद बुधवार की देर शाम कई सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया है. एग्जिट पोल में कुछ एजेंसी ने एनडीए को, तो कुछ ने इंडिया गठबंधन को बढ़त दिलायी है. अलग-अलग एजेंसियों की मानें, तो दोनों गठबंधन सरकार बनाती दिख रही है. ऐसे में एनडीए व महागठबंधन दलों के कार्यकर्ता भी खुश दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार की सुबह से शहर में विभिन्न चौक-चौराहे पर एक्जिट पोल पर चर्चा होती रही. कार्यकर्ता अपने-अपने दलों के जीत का दावा करते रहे. लातेहार ही नहीं, बल्कि प्रमंडल के सभी नौ सीटों पर जोड़-घटाव जारी है.

जीतेंगे तो राम ही:

लातेहार विधानसभा में मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रकाश राम व महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी बैजनाथ राम के बीच है. इन्हीं दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत-हार निर्णायक साबित होनेवाली है. यहां बता दें कि इस बार विस चुनाव में प्रखंड से कुल 56,030 वोट पड़े हैं. पोस्टल वोट से आंकड़ा थोड़ा-बहुत बदलेगा. वर्ष 2019 के विस चुनाव में प्रखंड से झामुमो गठबंधन को बढ़त मिली थी. वहीं हाल ही में हुए लोस चुनाव-2024 में भाजपा को यहां से बढ़त मिली थी. ऐसे में उक्त दोनाें पार्टी यहां से बढ़त लेने का दावा कर रही है. बहरहाल चौक पर चर्चा यह भी है कि, लातेहार से भाजपा जीते या झामुमो..जीतेंगे तो राम तो ही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version