प्रकृति की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की जरूरत

चकला पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय तुरीसोत परिसर में बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना व यूनिसेफ की पहल पर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर छात्राओं व शिक्षकों ने एक पौधा मां के नाम थीम पर पौधरोपण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 8:52 PM

चंदवा. चकला पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय तुरीसोत परिसर में बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना व यूनिसेफ की पहल पर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर छात्राओं व शिक्षकों ने एक पौधा मां के नाम थीम पर पौधरोपण किया. यूनिसेफ के राज्य स्वच्छता कंसल्टेंट विपिन कुमार सिंह ने कहा कि पौधे हमारे लिए जीवनदायिनी हैं. प्रकृति की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेवारी है. विद्यालयों में संचालित इको क्लब पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ प्रकृति के अन्य संसाधनों की सुरक्षा के बारे विद्यालय से लेकर सामाजिक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. प्रकृति संरक्षण से ही हम सभी का जीवन बच सकता है. वहीं डुमारो पंचायत की मुखिया सुनीता खलखो ने प्रकृति के प्रति जुड़ाव के लिए पेड़-पौधे का संरक्षण, जल संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण के बारे में बताया. इस अवसर पर जिला स्वच्छता समन्वयक संजीत कुमार, शिक्षक विजय कुमार पासवान, सीआरपी विकास कुमार सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version