निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीसी
रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक की.
लातेहार. समाहरणालय सभागार में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक की. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी चुनावी प्रक्रियाओं को निष्पक्ष व निर्भीक होकर पूरा करना है. सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन करेंगे. निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने इवीएम डिस्पैच सेंटर, इवीएम की कमिशिनिंग गुणवत्तापूर्ण, वाहनों की उपलब्धता, मतदान केंद्रवार रूट चार्ट-मैप, इवीएम की सुरक्षा व तैयारी, कम्युनिकेशन प्लान, मूवमेंट प्लान, ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस, बूथों पर पेयजल व शौचालय निर्माण की अद्यतन स्थिति तथा मतदान कर्मियों के रहने की सुविधा की समीक्षा की. उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी से विभिन्न स्तर के प्रशिक्षणों की तिथि तथा निर्वाचन कोषांग द्वारा अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली. इसके अलावे उपायुक्त ने एएसडी लिस्ट को लेकर सभी बीडीओ को बीएलओ के साथ बैठक करने और इससे संबंधित ट्रेनिंग कराने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ चंदन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
वज्र गृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण
लातेहार. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लातेहार स्थित वज्र गृह सह मतगणना केंद्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने रविवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वज्र गृह, मतगणना हॉल सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने अधिकारियों को मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कॉलेज में स्थित कमरों, पार्किंग व्यवस्था, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को वज्र गृह सह मतगणना केंद्र का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा पेयजल, शौचालय व बिजली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है