खाद्यान्न के उठाव व वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीसी

आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय में बुधवार को समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 8:57 PM

लातेहार.

आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय में बुधवार को समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा के दौरान उपायुक्त गरिमा सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्न उठाव, परिवहन व वितरण की वर्तमान स्थिति पर असंतोष जताया. साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को खाद्यान्न का उठाव और वितरण शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि खाद्यान्न के उठाव व वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पैक्स केंद्रों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों को संपादित करें, ताकि धान अधिप्राप्ति के समय किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. उपायुक्त ने आधार सिडिंग, सुषुप्त राशन कार्ड, चना दाल का उठाव, धान अधिप्राप्ति सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश सहित सभी प्रखंडों के एमओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version