राशन वितरण में लापरवाही, दो डीलर हुए निलंबित
राशन वितरण में लापरवाही बरतने के आरोप में लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने प्रखंड के दो जनवितरण प्रणाली दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बारियातू. राशन वितरण में लापरवाही बरतने के आरोप में लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने प्रखंड के दो जनवितरण प्रणाली दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष रंजन ने बताया कि टोंटी पंचायत के इटके ग्राम में संचालित बरदल स्वयं सहायता समूह (अनुज्ञप्ति संख्या-79/09) व गोनिया पंचायत के पचफेड़ी में संचालित परीवा उराईन (अनुज्ञप्ति संख्या-28/07) की ओर से राशन कार्डधारकों को पिछले माह खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया था. जिला कार्यालय के पत्रांक-1116 दिनांक तीन दिसंबर-2024 व पत्रांक 02 दिनांक तीन जनवरी 2025 के माध्यम से दोनोें दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया था. साथ ही सभी पात्र राशन कार्ड धारकों के बीच सौ फीसदी राशन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद वितरण नहीं किया गया और न ही स्पष्टीकरण दिया गया. यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 का उल्लंघन है. इसके बाद उक्त दोनों जनवितरण प्रणाली दुकानों को लातेहार जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. साथ ही बरदल स्वयं सहायता समूह के कार्डधारकों को हेसला में संचालित अमरूद दल स्वयं सहायता समूह तथा परीवा उराईन के कार्डधारकों को बिरबीर स्थित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह में जोड़कर खाद्यान्न दिलाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है