सड़क सुरक्षा को लेकर नेहरू युवा केंद्र का प्रशिक्षण

नेहरू युवा केंद्र, लातेहार और जिला परिवहन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 5:12 PM

लातेहार.

नेहरू युवा केंद्र, लातेहार और जिला परिवहन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में उपस्थित सुनील कुमार राम, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सुनील कुमार राम व अजीत तिवारी ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया. उन्हें हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और तेज रफ्तार से बचने के संदेश दिये. कार्यक्रम में केंद्र की युवा जिला अधिकारी कंचन कुमारी ने युवाओं को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया. वहीं रोड इंजीनियर एनालिस्ट ऋषि राज व राजेश कुमार गुप्ता ने भी सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है. वाहन के सभी कागजात साथ रखना आवश्यक है. कार्यक्रम के बाद प्रशिक्षित युवाओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से आगामी दिनों में एक व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस पहल का उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version