बाइक दुर्घटना में भतीजे की मौत, चाचा गंभीर

एनएच-75 पर चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सासंग हाइस्कूल के समीप सोमवार देर शाम एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार दिलीप भुइयां (सासंग) व उनका भतीजा अखिलेश भुइयां (पिता बुटन भुइयां) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को चंदवा सीएचसी पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने अखिलेश भुइयां को मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 8:41 PM

चंदवा़

एनएच-75 पर चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सासंग हाइस्कूल के समीप सोमवार देर शाम एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार दिलीप भुइयां (सासंग) व उनका भतीजा अखिलेश भुइयां (पिता बुटन भुइयां) गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को चंदवा सीएचसी पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने अखिलेश भुइयां को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप भुइयां को रिम्स रेफर कर दिया गया. दिलीप भुइयां की पत्नी गीता देवी व अखिलेश की बहन आरती देवी ने बताया कि दोनों सोमवार की देर शाम दोस्त से मिलने जाने की बात कह घर से निकले थे.

अलग-अलग स्थानों पर बाइक से गिर कर छह घायल

बालूमाथ.

थाना क्षेत्र में होली के दिन हुई दो सड़क दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना में ग्राम खैराही-बालू, बालूमाथ निवासी कार्तिक उरांव, छोटू उरांव, रंजीत उरांव, बालेंद्र उरांव व श्याम उरांव घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त लोग बारियातू स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर से होली खेलकर एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बारियातू थाना के बरनी गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में बाइक पर सवार पांचों लोग घायल हो गये. बालूमाथ सीएचसी में उनका प्राथमिक उपचार हुआ. दूसरी घटना में तुलसी ठाकुर (ग्राम राजगुरु, बारियातू) घायल हो गये. जानकारी के अनुसार तुलसी अपने घर से राशन का सामान लाने बारियातू जा रहे थे. इसी क्रम में राजगुरू गांव के समीप बाइक से गिर कर घायल हो गये. बालूमाथ सीएचसी में उनका प्राथमिक उपचार हुआ.

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल

बरवाडीह.

थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना मेदनीनगर-बरवाडीह मेदिनीनगर मुख्य पथ स्थित राजा मेदनी राय इंटर कॉलेज के समीप हुई. यहां दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रेयाज खुर्सीद (मेराल थाना रामगढ़) व खुलेखा बीबी (पोखरी) के नाम शामिल हैं. दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुलेखा बीबी को एमएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया. दूसरी घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़पडवा के समीप हुई. यहां स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान पांकी पलामू निवासी सकेंद्र सिंह (पिता योगेंद्र सिंह) व लातेहार निवासी उर्मिला देवी (पति राजेंद्र साव) के रूप में हुई. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. तीसरी घटना देवरी नदी के पास हुई. यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी.

Next Article

Exit mobile version