बरवाडीह में नेताजी की मनी जयंती, पुष्प अर्पित

रेलवे कॉलोनी अंतर्गत सुभाष पार्क में युवा जागृति क्लब की ओर से गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:32 PM

बरवाडीह. रेलवे कॉलोनी अंतर्गत सुभाष पार्क में युवा जागृति क्लब की ओर से गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, रेलवे चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र शाह के साथ युवा जागृति क्लब के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे. अतिथियों व अन्य लोगों ने सुभाष चौक के पास स्थापित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये. मुख्य अतिथि नें कहा कि नेताजी ने देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन त्याग कर दिया था. जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी के बलिदान और समर्पण को भूलाया नहीं जा सकता. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिलीप सिंह यादव, साहिल सिंह, शिवजी सिंह यादव, सुबोध सोनी, इंदु भूषण सिन्हा, जावेद अख्तर व नदीम अख्तर समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version