नेतरहाट आवासीय विद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस

राज्य के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय ने अपना 71वां स्थापना दिवस 15 नवंबर को मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:11 PM
an image

लातेहार. राज्य के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय ने अपना 71वां स्थापना दिवस 15 नवंबर को मनाया. र्कायक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि जस्टिस एसएन पाठक, विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार व अतिथियों ने विद्यालय परिसर में भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किये. विद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने कई प्रस्तुति दी. प्राचार्य संतोष कुमार ने विद्यालय की गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय की स्थापना भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर 15 नवंबर 1954 को तत्कालीन बिहार सरकार की ओर से की गयी थी. प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर को विद्यालय परिवार अपना स्थापना दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाता आ रहा है. इस वर्ष भी विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर विद्यालय के पूर्ववर्ती शिक्षक व छात्रों ने अपने अनुभवों को साझा किया. विद्यालय परिसर में सामूहिक पीटी, योगा व खेलकूद का आयोजन किया गया. विद्यालय छात्रों की ओर से आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version