सीबीएसइ 10वीं में नेतरहाट का दबदबा

नेतरहाट के विशाल कुमार बने जिला टॉपर

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:48 PM

लातेहार. सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसइ 10वीं में नेतरहाट आवासीय विद्यालय का लातेहार जिला में दबदबा रहा. जिला टॉपर में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के आठ छात्र शामिल है. नेतरहाट विद्यालय के छात्र विशाल कुमार ने 96 प्रतिशत अंक लाकर जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं लमन कुमार महली 95 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे व सक्षम कुमार 94.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. वहीं शाश्वत आनंद (नेतरहाट) व विवेक कुमार यादव (जेएनवी लातेहार) ने 94 प्रतिशत अंक लाकर जिले में चौथा, सतीश भोक्ता ने 93.6 प्रतिशत अंक लाकर पांचवां, रविराज ने 92.8 प्रतिशत अंक लाकर छठा, केवी लातेहार के श्रेयस तिवारी व जेएनवी लातेहार के आदित्य कुमार ने 92 प्रतिशत अंक लाकर सातवां, आदित्य करमबुध प्रशुन ने 91.6 प्रतिशत अंक लाकर आंठवा, केवी लातेहार की अनन्या कुमारी ने 91.4 प्रतिशत अंक लाकर नौवां तथा नेतरहाट के पीयूष कुमार ने 91.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला में दसवां स्थान प्राप्त किया है.

त्रिवेणी की कृति प्रखंड टॉपर, ग्रीन फील्ड की पीहू दूसरे स्थान पर रही

चंदवा. सोमवार को सीबीएसई की 10वीं व 12वीं का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. दसवीं में ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल की कृति अग्रवाल प्रखंड टॉपर बनी है. वहीं ग्रीन फील्ड एकेडमी के पीहू कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. कृति अग्रवाल को 93.4 फीसदी अंक मिले हैं. पिता बिनोद अग्रवाल ने पुत्री की सफलता पर खुश जतायी है. वहीं ग्रीन फील्ड की छात्रा पीहू कुमारी 92.2 फीसदी अंक लाकर प्रखंड में दूसरे स्थान पर रही. पीहू के पिता मिथिलेश प्रसाद अपनी पुत्री की सफलता पर हर्षित है. वहीं त्रिवेणी के पीयूष रंजन 91.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में तीसरे स्थान पर रहे. पीयूष के पिता दिलीप प्रसाद व माता किरण देवी पुत्र की इस सफलता पर हर्षित हैं. ज्ञात हो कि प्रखंड में ग्रीन फील्ड एकेडमी व ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ दसवीं की पढ़ाई होती है. ग्रीन फील्ड एकेडमी के शिवम कुमार को 91.2 प्रतिशत अंक, रौनक कुमार को 89 प्रतिशत अंक मिले हैं. दोनों प्रखंड में क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर रहे है. इसके अलावे ग्रीन फील्ड के आफिया परवीन को 88.8, कृष कुमार को 88.6, आराधना कुमारी को 87.4, प्रीतिका कुमारी को 85.8, उषा रानी यादव को 87.2, रोशनी कुमारी को 85.4, शोभा कुमारी को 85 फीसदी, आरव उपाध्याय को 84.4, अंजलि कुमारी को 83, अंजली गुप्ता को 81 प्रतिशत तथा नेहाल कुमार को 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. ग्रीन फील्ड एकेडमी से इस वर्ष 74 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 47 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बेहतरीन परीक्षाफल पर उक्त विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार सिंह, आनंदी सोरेन, प्रधानाध्यापक यूएन कपूर समेत हिमांशु सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version