New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने के लिए शानदार टूरिस्ट प्लेस है सुग्गा बांध फॉल, लेकिन ये है बड़ी परेशानी

New Year 2025: लातेहार के सुग्गा बांध फॉल तक पहुंचने में पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है. जर्जर सड़क सारा मजा किरकिरा कर दे रही है.

By Guru Swarup Mishra | December 21, 2024 6:06 PM

New Year 2025: गारू(लातेहार), कृष्णा प्रसाद गुप्ता-लातेहार जिले के गारू प्रखंड का सुग्गा बांध फॉल अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को आकर्षित करता है. नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं, लेकिन जर्जर सड़क मिजाज किरकिरा कर दे रही है. पर्यटकों ने कहा कि ये शानदार टूरिस्ट प्लेस है, लेकिन यहां पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है.

मरम्मत के अभाव में पीसीसी सड़क हो गयी जर्जर


वर्ष 2008-09 में लातेहार विशेष प्रमंडल द्वारा लाखों रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण किया गया था. मरम्मत के अभाव में पीसीसी सड़क जर्जर हो गयी. इस पर चलना मुश्किल हो रहा है. नया साल दस्तक देने को है. बड़ी संख्या में झारखंड समेत दूसरे राज्यों के पर्यटक यहां आने लगे हैं. कई लोग पिकनिक मनाने भी पहुंचते हैं.

सुग्गा बांध फॉल है काफी खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस


सैलानियों का कहना है कि लातेहार का सुग्गा बांध फॉल काफी खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है. हर साल काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन जर्जर सड़क के कारण यहां पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है. तीन किमी का सफर बोझिल हो जा रहा है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करायी जाए, ताकि यहां आकर लोग नए साल का जश्न मना सकें.

सड़क को लेकर है प्रशासनिक उदासीनता-ग्रामीण


ग्रामीणों का कहना है कि सुग्गा बांध फॉल को आकर्षक बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन पहुंच पथ को लेकर प्रशासनिक उदासीनता साफ दिखती है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी काफी परेशानी होती है. पर्यटन की दृष्टि से भी इसकी मरम्मत जल्द से जल्द करानी चाहिए.

ऐसे दिखेगी सुग्गा बांध फॉल की खूबसूरती


सुग्गा बांध फॉल का प्राकृतिक सौंदर्य आपको मोहित कर देगा. प्रकृति ने इसे दो हिस्सों में बांटा है. एक हिस्सा सामने की ओर, जहां पानी कम गहरा है. अक्सर लोग इस हिस्से को पूरा सुग्गा बांध फॉल समझकर लौट आते हैं, जबकि असली झरना चट्टानों के पीछे छिपा हुआ है. नदी पार करने के बाद पलामू टाइगर रिजर्व की रानी सुग्गा बांध फॉल की खूबसूरती दिखेगी.

सुग्गा बांध फॉल कैसे पहुंचें?


लातेहार जिले से बस या अपने वाहन से सरयू प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां से गारू आएं. यहां से 25 किमी गारू-महुआडांड़ पथ पर बारेसांड़ मिलेगा. वहां से सात किमी सुग्गा बांध फॉल है.

Also Read: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए झारखंड के ये वाटर फॉल्स हैं बेहतरीन, खूबसूरती ऐसी कि आप दीवाना हो जाएं

Next Article

Exit mobile version