सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना नववर्ष

प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में रविवार को वर्ष प्रतिपदा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By ANUJ SINGH | March 30, 2025 8:08 PM

बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में रविवार को वर्ष प्रतिपदा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि आरएसएस के सह जिला कार्यवाह सत्येंद्र प्रसाद व प्रधानाचार्य जितेंद्र राम ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर नमन किया. डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया. संचालन आचार्य लक्ष्मण राम कर रहे थे. आचार्या लक्ष्मी मंडल व वंदना सिन्हा ने स्वागत गीत गाये. प्रधानाचार्य श्री राम ने बताया कि विद्या भारती योजना के अंतर्गत सभी छात्रों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराना हमारी जिम्मेवारी है. सह जिला कार्यवाह श्री प्रसाद ने नववर्ष व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के महत्व पर चर्चा की. बताया कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. साथ ही यह डॉ हेडगेवार, संत झूलेलाल व सिखों के द्वितीय गुरु अंगददेव जी का जन्म दिवस भी है. इसी दिन महाराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी हुआ था. कहा कि यह समय प्रकृति में नवीनता का प्रतीक है, जब पुराने पत्ते झड़कर नए पत्ते आने लगते हैं. यह चैत्र नवरात्रि का प्रथम दिन होता है. इसमें कलश स्थापना के साथ दुर्गा माता की उपासना शुरू होती है. आचार्या वीणा देवी ने कहा कि डॉ हेडगेवार ने अपने छात्र जीवन में एक अंग्रेज अधिकारी का स्वागत वंदे मातरम् से किया था. इस कारण उन्हें विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया था. कार्यक्रम के सफल आयोजन में खुशबू दीदी, सोनाली कुमारी, नीतीश कुमार ठाकुर, किरण देवी, युवराज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है