संकुल की संरचना, भूमिका व जिम्मेदारी की दी जानकारी

खंड कार्यालय स्थित सभागार में पलास जेएसएलपीएस द्वारा गठित संकुल संगठन के बीओडी सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:17 PM
an image

बारियातू. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पलास जेएसएलपीएस द्वारा गठित संकुल संगठन के बीओडी सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ. बीपीएम दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के टोंटी आजीविका महिला संकुल संगठन व बारियातू आजीविका महिला संकुल संगठन का निर्माण पूर्व में ही किया गया था. इसका रजिस्ट्रेशन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा कराया गया है. संकुल संगठन को बेहतर व आसान तरीके से कार्य करने के लिए प्रत्येक संकुल में 21 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है, जिसे बीओडी कहा जाता है. इस प्रशिक्षण में सदस्यों को संकुल की संरचना, भूमिका व जिम्मेदारी की जानकारी दी गयी गयी. साथ ही सहकारी समिति लिमिटेड के बारे में विस्तार से बताया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षक संजीता मुहकल, पूनम कुमारी, नितेश पैथ, उत्तम कुमार, अनिल उरांव, अखिलेश कुमार सिंह, सत्येन देवी, प्रमिला देवी, सुमित्रा देवी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version