झामुमो, भाजपा व कांग्रेस सहित नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन
प्रथम चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा रहा है.
लातेहार. प्रथम चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा रहा है. गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच प्रत्याशियों ने एसडीओ अजय कुमार रजक के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसमें झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम, भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम, एनसीपी शरद पवार गुट के शिवनाथ रजक, बसपा से प्रकाश कुमार रवि तथा ब्रह्मदेव राम के नाम शामिल हैं. वहीं मनिका विधानसभा के लिए गुरुवार को चार प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ बिपीन कुमार दुबे के समक्ष नामांकन दाखिल किया है. इसमें कांग्रेस से रामचंद्र सिंह, जेकेएलएम से बलवंत सिंह, हम पार्टी से अतुल कुमार सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी विजय सिंह के नाम शामिल हैं. लातेहार में बैद्यनाथ राम ने बाजारटांड़ से जुलूस निकाला और मेन रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर नामांकन किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम ने धर्मपुर स्थित पुराना पुलिस लाइन में सभा की, जिसमें केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने लोगों को संबोधित किया. इसके बाद जुलूस की शक्ल में भाजपाई नाचते गाते अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान शहर में काफी देर तक सड़क जाम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है