नियम पालन नहीं करने पर नौ दुकानें हुई सील

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार ने संक्रमण से बचाव को लेकर बनाये गये नियमों का पालन करवाने के लिए जिला मुख्यालय की दुकानों की जांच की. जांच के क्रम में मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने समेत अन्य नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्र की नौ दुकानों को सील कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 1:56 AM

लातेहार : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार ने संक्रमण से बचाव को लेकर बनाये गये नियमों का पालन करवाने के लिए जिला मुख्यालय की दुकानों की जांच की. जांच के क्रम में मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने समेत अन्य नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहरी क्षेत्र की नौ दुकानों को सील कर दिया.

अभियान के दौरान नगर पंचायत पदाधिकारी श्री कुमार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को लेकर दुकानदारों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण की कोई दवा नहीं बन है. इस संक्रमण से बचाव को लेकर महज मास्क, सामाजिक दूरी समेत अन्य जो भी नियम बनाये गये हैं, उनका पालन करें, तभी आप भी सुरक्षित रहेंगे. इस दौरान उन्होंने संक्रमण से बचाव को लेकर नियम पालन करने के लिए दुकानदारों को चेतावनी भी दी.

इन दुकानों को किया सील

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर बने नियमों की अवहेलना करने वाली नौ दुकानों को सील किया गया है. इन दुकानों में महावीर टेक्सटाइल नवरंग चौक, आस मोहम्मद नवरंग चौक, श्रृष्टि सिलाई सेंटर नवरंग चौक स्टेशन, कंचन देवी किराना स्टोर डीटीओ कार्यालय के समीप, कश्मीरी ग्लास एंड एल्यूमिनियम हाउस करकट, महलका हार्डवेयर थाना चौक, विपिन कुमार मोटर्स पार्ट्स बिजली ऑफिस के समीप, सीमेंट दुकान एवं विनित डिजिटल दुकान स्टेट बैंक के समीप शामिल है.

43 लोगों का सैंपल लिया गया

हेरहंज : उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर बालूमाथ से आयी चिकित्सीय टीम ने प्रखंड में पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, प्रखंड सह अंचल कर्मी समेत कुल 43 लोगों का कोरोना सैंपल लिया है. टीम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक ओड़िया कर रहे थे. बारियातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय के एक कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद एहतियात को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर लैब टेक्नीशियन निरंजन कुमार, एमपीडब्ल्यू संजय कुमार रवि, पंकज पांडेय, कर्मा लकड़ा, राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version