गायब सहायक पुलिसकर्मी का नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान
बालूमाथ थाना में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी जयराम कुमार पिता आदित्य साव (राजगुरु,शिबला-बारियातू) के गायब हुए करीब एक माह होने को है.
बारियातू. बालूमाथ थाना में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी जयराम कुमार पिता आदित्य साव (राजगुरु,शिबला-बारियातू) के गायब हुए करीब एक माह होने को है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लापता सहायक पुलिसकर्मी जयराम के भाई श्रीराम कुमार ने इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक, रांची को आवेदन सौंपा है. जयराम के सकुशल वापसी की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि जयराम कुमार बालूमाथ थाना में झारखंड सहायक पुलिसकर्मी के पद पर कार्यरत है. 26 अप्रैल को उनका विवाह होना था. इसकी तैयारी में वह लगा था. आठ अप्रैल की सुबह बालूमाथ थाना के पाल मुंशी ने जयराम को लातेहार डाक ले जाने की बात कहकर थाना बुलाया था. इसके बाद वह बालूमाथ गया. यहां से रोते हुये मेरे फोन पर कहा कि मुझे ठीक नहीं लग रहा है, मैं कंचन मैडम के घर में हूं. मेरे भाई का बैग कंचन मैडम के घर में मिला, पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद से मेरे भाई का मोबइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है. मैंने सारी जानकारी स्थानीय थाना को दी. पुलिस अधीक्षक को भी इसकी जानकारी दी गयी है. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. भाई श्रीराम ने अविलंब नामजद आरोपियों पर कार्रवाई कर भाई के सकुशल बरामदगी की अपील की है. इधर बालूमाथ थाना प्रभारी ने इस मामले में कहा कि फिलहाल कुछ जानकारी नहीं दे सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है