14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत को लेकर कोई भी पार्टी आश्वस्त नहीं, जोड़-घटाव जारी

20 मई को प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है. यहां 70.38 प्रतिशत मतदान हुआ, जो लातेहार जिला में सबसे अधिक है.

बारियातू. सोमवार 20 मई को प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है. यहां 70.38 प्रतिशत मतदान हुआ, जो लातेहार जिला में सबसे अधिक है. चुनाव के बाद सड़कें वीरान हैं. सरकारी कार्यालयों में भी बुधवार को सन्नाटा रहा. नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा सभी बूथ से आंकड़े जुटाये जा रहे हैं. सभी जानकारी अपने-अपने कैडर से लेने मेें लोग लगे हैं. पिछले चुनाव से भी आकलन जारी है. इतना ही नहीं जाति-समुदाय पर भी जोड़-घटाव जारी है. इतने के बावजूद किसी भी दल के कार्यकर्ता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. मतदाताओं के मिजाज के कारण जीत-हार का अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है. चौक-चौराहों में हार-जीत की चर्चा खूब हो रही है. इस बार शहरी क्षेत्र के तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बेहतर रहा है. ग्रामीण मतदाताओं के रुख का अनुमान लगाना मुश्किल है. अहम बात यह है कि करीब छह माह के भीतर ही विधानसभा चुनाव होना हैं. ऐसे में यह लोकसभा चुनाव काफी अहम है. इसका परिणाम निश्चित ही कई मायनों में अहम होगा. पिछले दो बार से चतरा लोकसभा सीट भाजपा के खाते में थी, इसलिए इस चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत कम हुआ तो भाजपाइयों के लिये परेशानी का सबब होगा. वहीं चतरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पांच विधानसभा में से तीन विधानसभा क्षेत्र चतरा, लातेहार व मनिका में महागठबंधन दलों के विधायक है. इस पर कांग्रेस, जेएमएम व राजद का कब्जा है. ऐसे में अगर महागठबंधन प्रत्याशी का वोटिंग प्रतिशत कम हुआ तो उनके लिये भी यह मुश्किल भरा होगा. बहरहाल सभी की नजरें चार जून पर टिकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें