चार माह से पेंशन नहीं मिलने से वृद्ध परेशान

प्रखंड के वृद्ध पेंशनधारियों को चार माह से पेंशन नहीं मिल पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 7:35 PM

गारू (लातेहार). प्रखंड के वृद्ध पेंशनधारियों को चार माह से पेंशन नहीं मिल पायी है. जिससे वृद्ध पेंशनधारियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. जानकारी के अनुसार केंद्र से मिलने वाली पेंशनधारियो को पेंशन की राशि बैंक खाते में नहीं आ रही है. पेंशनधारी जानकारी लेने के लिए प्रतिदिन बैक व सीएसपी का चक्कर काटने पर विवश है. पेंशन के अभाव में वृद्ध पेंशनधारी आर्थिक तंगी झेलने को विवश है. पेंशन ही उनका एक मात्र सहारा है. प्रखंड के पेंशनधारी मघना बृजिया, रामदेव सिंह,अर्जुन राम, मानो देवी, यशोदा देवी, मांगो देवी, देवंती देवी, राधिका देवी, सुधीर सिंह, श्यामदेव उरांव, मोहनदेव सिंह, बागे बृजिया, शिवचरण सिंह व जगरनाथ साव समेत अन्य ने बताया कि चार महीने से पेंशन की राशि बैक खाते में नहीं आ रही है. पेंशन नहीं मिलने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पैसे के अभाव में जरूरत के दवा भी नही खरीद पा रहे हैं. कई पेंशनधारियों को दुकानदार उधार समान देना भी बंद कर दिया है. पेंशनधारियों ने बताया कि वृद्ध होने के कारण तबीयत भी खराब रहती है. दवा के सहारे से जिंदा है मगर पेंशन नहीं मिलने से दवा खरीदना मुश्किल हो गया है. पेंशनधारियों ने जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से पेंशन मुहैया कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version