48 घंटे बाद भी नहीं मिला बालक का सुराग
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव निवासी स्व. सुधीर उरांव का दस वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार शुक्रवार शाम नहाने के दौरान फायर क्ले माइंस से बने तालाब नुमा गड्ढे में डूब गया था.
हेरहंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव निवासी स्व. सुधीर उरांव का दस वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार शुक्रवार शाम नहाने के दौरान फायर क्ले माइंस से बने तालाब नुमा गड्ढे में डूब गया था. घटना के 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसका पता नहीं चला पाया है. शनिवार को पतरातू से एनडीआरएफ की एक टीम बालक की तलाश करने पहुंची थी., लेकिन रविवार शाम तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इससे पूर्व चौपारण से आयी गोताखोरों की टीम ने भी तालाब में बालक को ढूंढने की काफी कोशिश की थी. अब पंप की मदद से तालाब नुमा गड्ढ़े से पानी निकाला जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. इधर, विधायक बैद्यनाथ राम के अलावे बीडीओ प्रदीप कुमार दास व थाना प्रभारी विक्रम कुमार वहां कैंप कर रहे हैं. रविवार को जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी भी नवादा गांव के अंबवाटोली पहुंची.
सरसों व गेहूं चुरा ले गये चोर
चंदवा. हुटाप गांव स्थित सतीश डालमिया के मकान से 260 क्विंटल सरसों व 155 किलोग्राम गेहूं चोरी हो गया. ज्ञात हो कि उक्त मकान का देखरेख हुटाप गांव निवासी रमेश मुंडा करते हैं. रमेश ने बताया कि चार जून की रात वे गांव में ही आयोजित शादी समारोह में गये थे. इसी बीच चोरों ने ताला तोड़ कर सरसों और गेहूं चुरा लिया. मामले को लेकर सतीश डालमिया ने ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है