मनिका में दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, बचे 11 उम्मीदवार

विधानसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के लिए मतदान को लेकर मनिका विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी मंगलवार को पूरी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:38 PM

महुआडांड़. विधानसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के लिए मतदान को लेकर मनिका विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी मंगलवार को पूरी हो गयी. मनिका विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे. निर्वाची पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे ने नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी के बाद निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल परहिया एवं माओवादी बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन के नामांकन प्रपत्र को रद्द कर दिया. अब मनिका सीट से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव के नामांकन प्रपत्र की जांच के बाद उसे स्वीकृत कर लिया गया है. श्री उरांव के पक्ष से अधिवक्ता लाल अरविंदनाथ शाहदेव ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उनके द्वारा दिये गये शपथ पत्र की जानकारी दी. इसके बाद श्री उरांव के आवेदन को स्वीकृति दी गयी. स्वीकृति प्रमाण पत्र मिलने के बाद श्री उरांव के समर्थकों में खुशी देखी गयी. ये प्रत्याशी बचे मैदान में: स्क्रूटनी के बाद मनिका विस से भाजपा से हरिकृष्ण सिंह, कांग्रेस से रामचंद्र सिंह, जेएलकेएम से बलवंत सिंह, हम पार्टी से अतुल कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी से रघुपाल सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से कमेश सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लातेहार कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, विजय सिंह, प्रभु दास मिंज, राकेश कुमार सिंह व पोलिकार्प खाखा चुनाव मैदान में रह गये हैं. स्क्रूटनी के बाद 30 अक्तूबर को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version