गारू . पिछले चार माह से प्रखंड में वृद्धा और विधवा पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है. पेंशनधारी बैंक व सीएसपी सेंटर का चक्कर लगा रहे हैं. फरवरी माह का पेंशन मार्च महीने में होली के पहले दिया गया था, लेकिन मार्च से जून माह का पेंशन भुगतान नही हो सका है. प्रखंड के पेंशनधारी दूरदराज के गांवों से पांच से बीस किलोमीटर पैदल चलकर बैंक और सीएसपी आते हैं, लेकिन उनके खाता में रुपया नहीं आने की जानकारी मिलने पर निराश होकर लौट जाते हैं. इस संबंध में महरंग बृजिया, गंगेसर सिंह, बागे बृजिया, कदरू किसान, सनसहाय बृजिया, भगमनीया देवी, राधा देवी, रजनी देवी, जगनी देवी, बलदेव भगत, शिवधारी सिंह, मुनी बृजिया व जगन उरांव ने बताया कि अप्रैल माह से पेंशन की राशि बैक के खाता में नहीं आ रही है. हर महीने दो से तीन बार बैंक का चक्कर लगाते है. पेंशनधारियों ने झारखंड सरकार से अविलंब पेंशन भुगतान करने की मांग की है. इस संबंध में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक राजबीर भगत ने बताया कि प्रत्येक दिन दर्जनों लाभुक पेंशन के लिए बैंक आते हैं, मगर राशि नहीं आने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है