कंटेनमेंट जोन में नहीं मिल रही आवश्यक सामग्री
जिला मुख्यालय के रिहायशी इलाका जुबली चौक में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. जुबली चौक से बानपुर जाने वाली सड़क को पूरी तरह सील कर दिया गया था एवं यहां अवस्थित सभी दुकानों को प्रशासन ने बंद करा दिया था.
लातेहार : जिला मुख्यालय के रिहायशी इलाका जुबली चौक में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. जुबली चौक से बानपुर जाने वाली सड़क को पूरी तरह सील कर दिया गया था एवं यहां अवस्थित सभी दुकानों को प्रशासन ने बंद करा दिया था.
प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कई दुकानों को होम डिलिवरी के लिए अधिकृत किया गया. उन दुकानदारों का मोबाइल नंबर कंटेनमेंट जोन के प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने जारी किया था. लेकिन जब लोग इन दुकानदारों को आवश्यक सामग्री के लिए फोन कर रहे हैं तो दुकानदार वहां जाने से साफ मना कर दे रहे हैं. इस कारण कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. दूध, सब्जी, रसोई गैस व खाद्य सामग्री के लिए लोग परेशान हैं.
दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी: गणेश रजक
कोरोना आपदा सहायता केंद्र के प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने बताया कि अगर कोरोना जैसे संकट काल में भी दुकानदारों द्वारा मानवीय संवेदना नहीं दिखायी जायेगी तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सब्जी व अन्य दुकान वाले सामान की आपूर्ति करने में आनाकानी कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी.
ये दुकानें होम डिलिवरी के लिए की गयी है अधिकृत
रसोई गैस के लिए साक्षी, खाटू श्याम व सूर्यांश गैस एजेंसी, किराना दुकान के लिए प्रदीप उरांव, हेमंत किराना स्टोर, हरी सब्जी व फल के लिए संतोष यादव व रविंद्र कुमार यादव व चंदन गुप्ता, पेयजल के लिए नगर पंचायत के सिटी सुपरवाइजर, दूध आपूर्ति के लिए अमृत भगत तथा चिकित्सा एवं दवा की आपूर्ति के लिए जनता मेडिकल हॉल को अधिकृत किया गया है.