मनिका में नोटा को मिले पांच प्रत्याशियों से अधिक मत

मनिका विधानसभा चुनाव में नौ में पांच प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले. इस चुनाव में नोटा को 4974 मत प्राप्त हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:25 PM

बेतला. मनिका विधानसभा चुनाव में नौ में पांच प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले. इस चुनाव में नोटा को 4974 मत प्राप्त हुए. नोटा से कम वोट लानेवाले प्रत्याशियों में हिंदुस्तानी अवाम मंच के अतुल कुमार सिंह (2797), जेएलकेएम के बलवंत सिंह (3491), निर्दलीय राकेश कुमार सिंह (2720), निर्दलीय विजय सिंह (1046) और निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदास मिंज (903) शामिल हैं. सभी प्रत्याशियों में सबसे कम वोट प्रभु दास मिंज को मिला. वहीं समाजवादी पार्टी के रघुपाल सिंह 8139 मत लाकर चौथे, निर्दलीय से मुनेश्वर उरांव 18352 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. मनिका विस क्षेत्र में करीब 5000 नोटा में वोट होने पर लोगों में आश्चर्य है. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि वह वोट संभवतः कांग्रेस को जाना था. कुछ मतदाताओं ने ऊपर से एक बटन दबाने के बजाय नीचे से दबा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version