निरीक्षण के दौरान कई नर्सिंग होम संचालक शटर गिराकर भागे

लातेहार सिविल सर्जन अवधेश कुमार के नेतृत्व में बारियातू के बाद गुरुवार देर शाम जांच टीम ने बालूमाथ प्रखंड में संचालित कई निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण शुरू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:05 PM

बालूमाथ. लातेहार सिविल सर्जन अवधेश कुमार के नेतृत्व में बारियातू के बाद गुरुवार देर शाम जांच टीम ने बालूमाथ प्रखंड में संचालित कई निजी क्लिनिक व नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण शुरू किया. सूचना मिलते ही कई नर्सिंग होम संचालक शटर गिराकर भाग गये. टमटम टोला में स्थित एमएस नर्सिंग होम व श्री नर्सिंग होम बंद पाया गया. सिविल सर्जन के आने की सूचना इनके संचालक को मिल गयी थी. एक नर्सिंग होम के संचालक ने अस्पताल का नाम चादर से छिपा दिया था. यहां से सिविल सर्जन भुनेश्वर साहू के कॉम्प्लेक्स परिसर में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचे. यहां का संचालक भी फरार मिला. शुक्रवार को कई नर्सिंग होम पुनः खुले मिले. सिविल सर्जन चलाये गये छापेमारी अभियान में किसी भी नर्सिंग होम की जांच नहीं हो सकी. बताते चले कि बालूमाथ व बारियातू में कई अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं. कई जांच घर भी अवैध तरीके से चलाये जा रहे हैं. नर्सिंग होम में बिना सर्जन व बगैर एनेस्थीसिया के ही ऑपरेशन करने का मामला सामने आ चुका है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रकाश बड़ाइक ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ क्लिनिक व नर्सिंग होम बंद मिले है. उनकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version