अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना उद्देश्य: डीसी
जिले के महुआडांड़ प्रखंड के दौना गांव में लातेहार पुलिस की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
लातेहार. जिले के महुआडांड़ प्रखंड के दौना गांव में लातेहार पुलिस की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है. आमजनों को योजनाओं की जानकारी देने तथा उन्हें योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से लातेहार जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड महुआडांड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विभिन्न विभागों की ओर से लोगों को योजनाओं की जानकारी देने तथा योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए स्टॉल लगाये गये हैं. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ता मधुर होता है. जिला के समुचित विकास के लिए ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है. नक्सल गतिविधियों की समाप्ति के साथ गांव में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. पुलिस हर कदम पर आमलोगों के साथ है. कोई भी समस्या होने पर लोग पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने लोगों को गलत आदतों और कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी. कहा कि इससे जहां समाज का पतन होता है, वहीं युवाओं की जिंदगी बर्बाद होती है. उन्होंने युवाओं से पढ़ाई और खेलने में मन लगाने की बात कही. सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमाडेंट यादराय बुनकर ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है. शिक्षित नहीं रहने से विकास प्रभावित होता है. समाज से भटक गलत रास्ते पर गये लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने की उन्होंने अपील की. मौके डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी पितबास पंडा, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, मुखिया उषा खलखो व जिप सदस्य स्टेला नगेसिया समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है