महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना उद्देश्य: अशोक भगत
विकास भारती बिशुनपुर के 42वां स्थापना दिवस पर सदर प्रखंड के कोने गांव में किसान मेला सह सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया.
लातेहार. विकास भारती बिशुनपुर के 42वां स्थापना दिवस पर सदर प्रखंड के कोने गांव में किसान मेला सह सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम में विकास भारती के सचिव पद्मश्री डॉ अशोक भगत ने कहा कि किसान, युवा और महिलाएं स्वावलंबन व स्वरोजगार से कैसे जुड़े, इस दिशा में संस्था की ओर से कई कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय एवं उनकी ओर से राष्ट्र के युवाओं का कर्तव्य जीवन का लक्ष्य के प्रति भी अपने विचार रखे. कहा कि गांव के युवाओं को कौशलयुक्त सह स्वावलंबन, शिक्षा स्वरोजगार के क्षेत्र में पीछे 42 वर्षों से लगातार संस्था कार्य कर रही है. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम सिंह ने विकास भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की शिक्षा, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में कई कल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं. पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि विकास भारती गांव के अंतिम व्यक्ति का विकास कैसे हो, इस सोच के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उग्रवादियों का प्रभाव था, उस समय से संस्था कार्य कर रही है. कार्यक्रम का आयोजन ग्राम समिति कोने की ओर से किया गया. मौके समिति के अध्यक्ष कोमल सिंह, सचिव संतोष सिंह, राजधानी प्रसाद यादव, रामदेव सिंह व वंशी यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. मौके पर किसानों की ओर से फसलों की प्रदर्शनी लगायी गयी.इस दौरान किसानों को कृषि औजार देकर पुरस्कृत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन धनंजय कश्यप ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है