18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में खेल को बढ़ाना देने पर अफसरों ने किया मंथन

जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई.

लातेहार. जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार की ओर से भारत माता भवन, लातेहार का सुंदरीकरण एवं मरम्मत, अनुमंडल स्तरीय इंडोर स्टेडियम के लिए भूमि चिह्नित, इंडोर स्टेडियम (बैडमिंटन), लातेहार का सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत का कार्य, आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र एथलेटिक्स (बालक) एसएसथी, लातेहार का छात्रावास भवन एवं रसोइघर का सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत, सभी डे-बोर्डिंग एवं आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को खेल किट उपलब्ध कराने, प्रखंड स्तरीय स्टेडियम गारू, बालूमाथ, बरियातू एवं मनिका का सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत का कार्य, प्रखंड स्तरीय स्टेडियम लातेहार, हेरहंज, बरवाडीह, सरयू, चंदवा एवं महुआडांड़ का प्रस्ताव विभाग को भेजने, संत जोसफ प्लस टू उवि आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों हॉकी (बालक), लातेहार को शिफ्ट करने, आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रस्ताव, (फुटबॉल प्रखंड स्तरीय स्टेडियम बारियातू, लातेहार (बालक) एवं (बालिका), बैडमिंटन डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र लातेहार को आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में अपग्रेड करने, कबड्डी, फुटबॉल, बॉलीवॉल एवं कराटे खेल को प्रोत्साहित करने हेतु डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र खोलने, लातेहार जिला अन्तर्गत सभी आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों की साफ-सफाई के लिए 06 सफाईकर्मी का प्रस्ताव, आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षु खिलाड़ियों को मासिक चिकित्सा जांच करने आदि के प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये. उपायुक्त एवं समिति के सदस्यों ने प्राप्त सूची पर विस्तृत चर्चा की. वहीं जिला स्तर पर खेल संरचना के विकास के लिए विभाग को प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहयोग की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कमलेश कुमार समेत संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें