पदाधिकारियों व कर्मियों ने ली मतदान की शपथ
जिला स्थित समाहरणालय सभागार में शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
लातेहार. जिला स्थित समाहरणालय सभागार में शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने वरीय पदाधिकारियों सहित कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का काफी महत्व है. मतदाता दिवस भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है. हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है, ताकि हमारा लोकतंत्र सशक्त एवं मजबूत हो. डीसी ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था के साथ शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लातेहार विस के बीएलओ लालमणि देवी, सुधावती देवी, विनिता देवी, सुनीता देवी, मनीता कुमारी एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बीएलओ मंजुशा देवी, रिंकू देवी, सुलंती देवी, प्रतिमा देवी, सेरोफिना टोप्पो को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. वहीं निबंधित मतदाताओं श्रेया सिंह, अंशुमन राज, मोहित कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, सुभाकर कुमार को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किये गये. मौके पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, उप-निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है