हेमंत सोरेन के राज में बेलगाम हो गये हैं अधिकारी : भाकपा माले

बरवाडीह में हुआ हल्ला बोल सोशल ऑडिट का खोलो पोल कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 8:37 PM

बरवाडीह़ प्रखंड के सभी पंचायत में मनरेगा सोशल ऑडिट के नाम पर की जा रही मनमानी के खिलाफ शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले द्वारा हल्ला बोल सोशल ऑडिट का खोलो पोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव बिरजू राम ने किया. इससे पूर्व पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर से जुलूस निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए आंबेडकर चौक पहुंचा. वहां मनरेगा का पुतला दहन किया गया. मौके पर माले प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा हुई. मौके पर माले के जिला सचिव बिरजू राम ने कहा कि हेमंत सोरेन के राज में अधिकारी बेलगाम हो गये हैं. राज्य में लूट चरम पर है. गरीबों के लिए शुरू की गयी मनरेगा योजना यहां मजाक बन कर रह गयी है. खुलेआम लाखों रुपये की लूट कागज पर हो रही है. प्रतिरोध सभा में माले नेत्री मंजू देवी, माले नेता सुदामा राम, लुरुक सिंह, किसुन सिंह, राजेंद्र सिंह, नंदलाल सिंह, रमेश प्रसाद, दिहल सिंह, देवराज सिंह, प्रह्लाद सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version