कुष्ठ उन्मूलन को लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण मिला
सदर अस्पताल में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन को लेकर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हुआ.
लातेहार. सदर अस्पताल में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन को लेकर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हुआ. इस अवसर पर डाॅ सिद्धार्थ बिसवाल व सदर अस्पताल के अधीक्षक डाॅ अखिलेश्वर प्रसाद ने जिले के सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों को माध्यमिक स्तर से लेकर रेफरल प्रणाली तक समन्वय स्थापित करने को लेकर प्रशिक्षण दिया. साथ ही कुष्ठ रोगियों को दिव्यांगता से कैसे बचाव किया जाये, इसके बारे में विस्तार से बताया. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि दो दिवसीय कुष्ठ उन्मूलन प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त कराना है. प्रशिक्षण के बाद सभी को प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर जिला कुष्ठ उन्मूलन पदाधिकारी डाॅ शोभना टोप्पो, डाॅ राजेश कुमार, डाॅ रुद्र बर्मन, डाॅ रूबी कुमारी, डाॅ श्वेता, डाॅ सुनील जॉर्ज कंडूलना, डा पंकज कुमार सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है