खलिहान गये वृद्ध पर हमला, बाल-बाल बचे

हुटाप पंचायत के भदइटांड़ गांव निवासी प्रभु सहाय तोपनो (59 वर्ष) पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ. इस घटना में गोली उनके सिर के नजदीक से निकल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 8:37 PM
an image

चंदवा. हुटाप पंचायत के भदइटांड़ गांव निवासी प्रभु सहाय तोपनो (59 वर्ष) पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ. इस घटना में गोली उनके सिर के नजदीक से निकल गयी. श्री तोपनाे की सूचना पर चंदवा पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. श्री तोपनो ने बताया कि शुक्रवार तड़के वे अपने घर से थोड़ी दूर स्थित खलिहान में पशुओं को चारा देने गये थे. इसी दौरान दो लोग उनके पास आये. उन्होंने बताया कि उनका पशु खो गया है, वे उसे ढूंढ रहे हैं. शक होने के बाद वे वापस घर लौट आये. इसके बाद अपने पिता के साथ खलियान की ओर गये. यहां दोनों युवक फिर से वहां पहुंचे. कहा कि पशु नहीं मिला, रास्ता किधर से है बता दीजिए. रास्ता बताने के लिए उनके साथ कुछ दूर गये. वापस आने के लिए वे जैसे ही पीछे मुड़े, पीछे चल रहे युवक ने बंदूक निकाल ली. जान बचाकर उन्होंने भागने का प्रयास किया. इसी दौरान युवक ने गोली चला दी जो सिर के काफी करीब से गुजर गयी.

जमीन विवाद में हत्या के प्रयास की आशंका

घटना के संबंध में प्रभु सहाय तोपने के पुत्र रौशन तोपनो ने भूमि विवाद में हत्या के प्रयास की आशंका व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि गांव में ही उनका जमीन विवाद चल रहा है. कुछ दिनों से विवाद काफी बढ़ गया है. बताया कि आठ जुलाई की रात भी तीन नकाबपोश उनके घर के पास पहुंचे थे. शक होने के बाद घर से बाहर का बल्ब जलाया, तो तीनों वहां से भाग गये. मामले को लेकर थाना मेें लिखित आवेदन सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version