ट्रक के धक्के से वृद्ध की मौत, शिनाख्त नहीं
एनएच-99 स्थित टोरी रेलवे क्रॉसिंग गेट के समीप शुक्रवार दोपहर ट्रक के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की उम्र 65 वर्ष के आसपास बतायी जाती है.
चंदवा. एनएच-99 स्थित टोरी रेलवे क्रॉसिंग गेट के समीप शुक्रवार दोपहर ट्रक के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की उम्र 65 वर्ष के आसपास बतायी जाती है. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर बालूमाथ की ओर भाग निकलने में सफल रहा. स्थानीय लोगों की माने तो मृतक रेलवे क्रॉसिंग गेट पर रुके वाहनों से भीख मांग कर जीविकोपार्जन करता था. मृतक कहां का रहनेवाला था, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. शुक्रवार की दोपहर साप्ताहिक हाट की वजह से क्राॅसिंग गेट बंद था, जिसके कारण वहां जाम लग गया था. जैसे ही क्रॉसिंग गेट खुला आगे निकलने के लिए आपाधापी मच गयी. इसी दौरान उक्त वृद्ध एक बारह चक्का ट्रक की चपेट में आ गया.
आधे घंटे तक एनएच पर ही पड़ा रहा शव
सूचना के बाद चंदवा पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल पर भीड़ को काबू में किया. पुलिस की पहल पर सीएचसी से शव ले जाने के लिए एंबुलेंस आ रही था. टोरी रेलवे फाटक बंद होने के कारण एंबुलेंस भी जाम में फंस गयी. इस दौरान करीब आधे घंटे तक वृद्ध का शव एनएच पर ही पड़ा रहा. फाटक खुलने के बाद पुलिस की पहल पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पहचान के लिए 72 घंटे तक शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा जायेगा.
हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल
बालूमाथ. सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी के अमरवाडीह पुलिस पिकेट के समीप शुक्रवार को हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में डहू,टंडवा निवासी सुभाष कुमार (पिता धनु महतो) व दीपक कुमार (पिता गणेश महतो) के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बालूमाथ से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अमरवाडीह पिकेट के समीप हाइवा ने उनकी बाइक पर पीछे से धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल दोनों युवकों को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है