15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोभा में डूबने से वृद्ध की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवार पंचायत के मुंडाटोली में मंगलवार शाम डोभा में डूबने से फिलिप्स केरकेट्टा (70 वर्ष) की मौत हो गयी.

बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवार पंचायत के मुंडाटोली में मंगलवार शाम डोभा में डूबने से फिलिप्स केरकेट्टा (70 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार फिलिप्स केरकेट्टा खेत की ओर शौच के लिए गये थे. इसी क्रम में वे मनरेगा योजना से बने डोभा में फिसल कर गिर गये. गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. बुधवार की सुबह खोजबीन के दौरान परिजनों को उनका शव डोभा में मिला. मुखिया उर्मिला देवी ने पुलिस को बताया कि यह स्वाभाविक मौत है, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं करायी जाये. इसके बाद पुलिस लौट गयी. बुधवार को फिलिप्स केरकेट्टा का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

दो बाइक की टक्कर में तीन घायल

बालूमाथ. बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर पचफेड़ी गांव के समीप बुधवार को दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में एक बाइक पर सवार लवालौंग, चतरा निवासी जनू उरांव (पिता लालदेव उरांव) तथा दूसरी बाइक पर सवार रहमत नगर,बालूमाथ निवासी आफताब आलम (पिता मो लतीफ) व मो शाहनवाज (पिता सरवर अंसारी ) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने तीनों घायलों को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जनू उरांव बाइक से अपने घर लवालौंग जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे आफताब व शाहनवाज की बाइक से उसकी टक्कर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें