फोटो : 7 चांद 5 : सीएचसी में घायल की जांच करते कर्मी व चिकित्सक. प्रतिनिधि बालूमाथ . बालूमाथ-लातेहार मुख्य पथ पर मंगलवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू गांव में पंचायत भवन के समीप एक अनियंत्रित 108 एंबुलेंस ने पैदल सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी. इससे वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मो. एनुल अंसारी (60 वर्ष) पिता वस्तजिम मियां (ग्राम चापाटोली, बालू-बालूमाथ) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार एनुल अंसारी मंगलवार को बालूमाथ बाजार से खरीददारी कर ऑटो की वापस अपने घर लौट रहे थे. बालू गांव में पंचायत भवन के समीप स्थित किराना दुकान में कुछ सामान लेने के लिये उतरे थे. तभी लातेहार से बालूमाथ की ओर आ रहे एक अनियंत्रित 108 एंबूलेंस (जेएच01एफएल-8475) ने एनुल अंसारी को अपनी चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद उसी एंबुलेंस की मदद से उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ प्रकाश बड़ाइक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था. ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बताते चलें कि एनुल अंसारी की पांच बेटियां हैं. गारू (लातेहार). प्रखंड के धांगरटोला के मजदूर रतन भुइयां की केरल राज्य के मनचेरी में मौत हो गयी. मृतक रतन भुइयां दो माह पूर्व केरल राज्य के मनचेरी के अलकुचा में मजदूरी करने गया था. सोमवार की सुबह रतन की मौत हो जाने की जानकारी परिजनों को मिली. परिजनों को इसकी जानकारी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने दी. इसके बाद परिजन मृतक के शव लेने के लिए रांची रवाना हो गये. मृतक अपने पीछे दो पुत्र व पत्नी छोड़ गया है. रतन की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया. पत्नी व परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार के सदस्यों ने हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है. इस संबंध में थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि केरल पुलिस ने मजदूर की मौत के बाद पोस्ट मार्टम करा कर शव कार्य के संवेदक को सौंप दिया है. जिसे एयर एंबुलेंस से रांची के बाद गांव लाया जायेगा. मजदूर की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है