हाइवा के धक्के से वृद्ध घायल, दो घंटे रोड जाम

नगड़ा गांव स्थित गोपाली होटल के समीप सोमवार को हाइवा के धक्के से साइकिल सवार नगड़ा, बालूमाथ निवासी बलकु यादव (60 वर्ष) गंभीर रूप में घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 8:34 PM

बालूमाथ. नगड़ा गांव स्थित गोपाली होटल के समीप सोमवार को हाइवा के धक्के से साइकिल सवार नगड़ा, बालूमाथ निवासी बलकु यादव (60 वर्ष) गंभीर रूप में घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बलकु अपने घर से साइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने बालूमाथ साइडिंग जा रहे थे. इसी दौरान बालूमाथ साइडिंग की ओर से आ रहे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रांसपोर्टिंग पथ को दो घंटे जाम रखा. उनका कहना था कि आये दिन इस सड़क में हादसे होते रहते हैं. नाबालिग हाइवा चलाते हैं. इसे देखनेवाला कोई नहीं है. ट्रांसपोर्टिंग पथ पर पानी का छिड़काव भी नहीं होता है. सूचना मिलने पर पहुंचे सीसीएल अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटवाया.

शव की शिनाख्त हुई

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के पोचरा पंचायत अंतर्गत मधुवाखाड़ पुल के पास से 23 मई को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. शव की शिनाख्त लेघपा गांव निवासी बहिरा लोहरा के रूप में हुई. मृतक के परिजन अशोक लोहरा ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि बहिरा लोहरा 21 मई को काम करने जाने बोल कर घर से निकला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में सदर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.

घर के बाहर खड़ी ऑटो में लगी आग

चंदवा. डुमारो पंचायत के भरभरीटांड़ टोला में रविवार देर रात बिगन यादव के घर के बाहर खड़ी ऑटो में अचानक आग गयी. इस संबंध में वाहन मालिक बिगन यादव ने चंदवा थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि रविवार रात घर के बाहर सीएनजी ऑटो (जेएच01एफजी-2702) खड़ा किया था. रात करीब 10:30 बजे अचानक धमाके की आवाज से जब बाहर निकला, तो ऑटो से आग की लपटे निकल रही थी. इधर, आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version