मनिका में धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या

थाना क्षेत्र के जान्हो गांव के छलकी टोला निवासी सीता भुइयां (80) का शव रविवार को जंगल में मिलते ही क्षेत्र के लोग सकते में आ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:34 PM
an image

मनिका. थाना क्षेत्र के जान्हो गांव के छलकी टोला निवासी सीता भुइयां (80) का शव रविवार को जंगल में मिलते ही क्षेत्र के लोग सकते में आ गये. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी. परिजनों ने घायल समझ उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के छोटे पुत्र विशोक राम भुइयां के अनुसार उसके पिता गाय व बकरी चराने शनिवार को जंगल गये थे, लेकिन रात में नहीं लौटे. पुत्र के अनुसार कुछ लोग पिता को ओझा-गुणी कहते थे. पूर्व में कई बार जादू-टोना का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट कर चुके हैं. पुत्र के अनुसार पिता की हत्या की गयी है. मामले में थाना को आवेदन दिया गया है. मनिका पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version