संवाद कार्यक्रम में कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन
जिले के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत सचिवालय, नेतरहाट में रविवार को जनता मिलन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
लातेहार. जिले के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत सचिवालय, नेतरहाट में रविवार को जनता मिलन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने इसका शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से योजनाओं की जानकारी देने के लिए और आवेदन प्राप्त करने के लिए स्टॉल लगाये गये थे. डीसी ने आमजनों से स्टॉल पर जाकर ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्हाेंने कहा कि कार्यक्रम में जो भी शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उन सभी का निराकरण त्वरित गति से होगा. उन्होंने अधिकारियों को मामले के निष्पादन में देर नहीं करने का निर्देश दिया. दो से तीन दिन के भीतर कार्यवाही करते हुए मामले को निबटाने का आदेश दिया. पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों को प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील है. उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाने की अपील की. मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं आमजनों ने समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया. इनमें कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निराकरण किया गया. शेष समस्याओं को जल्द निराकरण करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. कृषि विभाग की ओर से एनएफएसएम योजना के अंतर्गत स्प्रे मशीन, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत साड़ी एवं धोती, मनरेगा से जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र, स्कूली छात्र-छात्राओं को पोशाक व स्वास्थ्य विभाग की ओर से वृद्धों को वाकर स्टिक बांटे गये. वहीं जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों और कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई हुई, वहीं बच्चों का अन्नप्रासन हुआ. मौके पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप-विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है