मुख्यमंत्री के निर्देश पर बच्ची का सीएचसी में हुआ इलाज

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के निर्देश के बाद प्रखंड के अलौदिया पंचायत अंतर्गत सरलाही गांव निवासी फुलेश्वर गंझू की नौ वर्षीय पुत्री सिलम कुमारी का इलाज चंदवा सीएचसी में शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:09 PM
an image

चंदवा. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के निर्देश के बाद प्रखंड के अलौदिया पंचायत अंतर्गत सरलाही गांव निवासी फुलेश्वर गंझू की नौ वर्षीय पुत्री सिलम कुमारी का इलाज चंदवा सीएचसी में शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जिला प्रशासन को दिये गये निर्देश के बाद मंगलवार शाम सिलम को अस्पताल लाया गया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी व डॉ मनोज कुमार की देखरेख में बच्ची का उपचार शुरू हुआ. प्रारंभिक जांच के बाद सिलम कुमारी की आंख के ऊपर घाव (फोड़ा) का सफल ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने सिलम की स्थिति को खतरे से बाहर बतायी है. साथ ही किसी गंभीर बीमारी के लक्षण होने से भी इंकार किया है. इसके बाद से परिजनों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल बच्ची चंदवा सीएचसी की मेडिकल टीम की निगरानी में ही इलाजरत है. ज्ञात होगी एक्स पर ट्राइबल आर्मी अकाउंट के नाम से उक्त बच्ची को गंभीर बीमारी बताते हुए सूबे के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी गयी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उक्त मामले में संज्ञान लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version