नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
चंदवा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दुष्कर्म की एक अन्य घटना में शामिल एक आरोपी फरार है.
,चंदवा. चंदवा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दुष्कर्म की एक अन्य घटना में शामिल एक आरोपी फरार है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि चंदवा थाना में दो दिन में दुष्कर्म मामले में दो प्राथमिक की दर्ज की गयी है. कांड संख्या 21/25 मामले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी गढ़वा के चामा निवासी पवन कुमार (पिता-शिवकुमार विश्वकर्मा) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिक लातेहार की रहनेवाली है और चंदवा में अपनी नानी के घर रहती थी. आरोपी मेन रोड स्थित सैलून में काम करता था. किशोरी के आवेदन के बाद मामला दर्ज किया गया था. दूसरी घटना शुक्रवार की देर शाम प्रखंड के तिलैयाटांड़ के समीप घटी. बताया जाता है कि गांव की रहनेवाली एक विधवा दवा लेकर घर जा रही थी. इसी दौरान तिलैयाटांड़ निवासी मो फैयाज (पिता-मो शमीम कुरैशी) उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. शनिवार की सुबह महिला के आवेदन के बाद चंदवा थाना कांड संख्या 24/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है