लातेहार : सदर पुलिस ने एनएच-75 पर एक सब्जी लदी पीकअप वैन से अवैध अंग्रेजी शराब की सौ पेटी बरामद की है. पुलिस ने पीकअप वैन के मालिक सह चालक सतेंद्र कुमार (कमड़े, रांची) को भी गिरफ्तार किया है. इस आशय की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने सदर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बिक्री किये जाने की सूचना मिल रही थी.
शनिवार की रात सब्जी लदी पीकअप वैन (जेएच 01 डीवी-6805) में अवैध शराब ले जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी. इसी सूचना पर एनएच-75 पर कीनामोड़ के समीप सीआरपीएफ कैंप के पास उक्त वाहन को रूकने का इशारा किया गया. लेकिन वाहन चालक तेजी से वाहन को वहां से भगा ले गया. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उस वाहन को एनएच 75 पर ही पकड़ लिया.
वाहन की तलाशी लेने पर सब्जी के बीच में एक सौ पेटी अंग्रेजी शराब और दो बोरा खाली पाउच छिपा कर रखा पाया गया. श्री राम ने आगे बताया कि पूरे मामले की जांच करने पर पता चला कि लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना के अमर गुप्ता द्वारा इस क्षेत्र में लगातार नकली शराब का कारोबार किया जा रहा है. इस मामले में सदर थाना में कांड संख्या 92/2020 भादवि की धारा 467, 468, 471, 420, 272, 273, 120 बी, 34 एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
गिरफ्तार वाहन मालिक सह चालक सतेंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है. छापामारी दल में पुअनि धमेंद्र कुमार महतो, आशुतोष यादव व सअनि महेंद्र कुमार रजक शामिल थे.