14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

84.60 लाख रुपये की अफीम के साथ एक गिरफ्तार

बारियातू पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगुरु गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद साव के घर से 84.60 लाख रुपये की अफीम बरामद की है.

बारियातू. बारियातू पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगुरु गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद साव के घर से 84.60 लाख रुपये की अफीम बरामद की है. यह जानकारी गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम व पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूआ ने दी. उन्होंने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि राजगुरु गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद साव (पिता धनेश्वर साव) द्वारा अवैध तरीके से अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर राजगुरु गांव में छापेमारी की गयी. तलाशी के दौरान धर्मेंद्र प्रसाद साव के घर से प्लास्टिक की बोरी रखा नौ पैकेट अफीम बरामद किया गया, जिसका वजन 16.920 किलोग्राम है. पुलिस ने बताया कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य 84.60 लाख रुपये है. इसके अलावे एक मोबाइल फोन व दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया है. धर्मेंद्र प्रसाद साव की अफीम के अवैध व्यापार में संलिप्तता पायी गयी है. बारियातू थाना कांड संख्या 46/24 के तहत मामला दर्ज कर धर्मेंद्र को जेल भेज दिया गया है. इस अवैध धंधे में संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध भी अनुसंधान जारी है. छापामारी दल में थाना प्रभारी राजा दिलावर, बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय, सअनि बालेश्वर गंझू सहित जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें