लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में डालडा फैक्ट्री के समीप शनिवार को हुए सड़क हादसे में सीआरपीएफ 214 बटालियन के एक जवान की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया है. मृतक जवान की पहचान यूपी के मउ जिला निवासी राम भुवन यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ का जवान राम भुवन यादव छुट्टी लेकर टेपों से लातेहार रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकला था. तभी कैंप से दो सौ मीटर की दूरी पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर पर लदे थ्रेशर मशीन के हैंडल से राम भुवन यादव की गर्दन में चोट लग गयी. अत्यधिक रक्तस्राव से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं टेंपो में सवार एक अन्य जवान संजय कुमार सिंह घायल हो गये. हादसे के बाद टेंपो चालक वहां से फरार हो गया. पुलिस ने थ्रेशर मशीन लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. हालांकि मौके पर से ट्रैक्टर चालक फरार होने में सफल रहा. जानकारी मिलने के बाद एसपी अंजनी अंजन, सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी व थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृत जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घायल जवान का प्राथमिक इलाज किया गया.
हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत, दूसरा घायल
सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में डालडा फैक्ट्री के समीप शनिवार को हुए सड़क हादसे में सीआरपीएफ 214 बटालियन के एक जवान की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement