कार हादसे में एक की मौत, दो घायल

मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास एक कार (जेएच 01बीएम-9480) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:02 PM

लातेहार. मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास एक कार (जेएच 01बीएम-9480) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी. वहीं महिला सहित दो घायल हो गये. मृतक की पहचान सरयू प्रसाद केसरी (विश्रामपुर गढ़वा) के रूप में हुई, जबकि घायलों में राहुल कुमार केसरी (कमड़े, रांची) व कबूतरी देवी (विश्रामपुर गढ़वा) के नाम शामिल हैं. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग विश्रामपुर से शादी समारोह में शामिल होकर रांची जा रहे थे. इसी दौरान देवबार मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गयी.

Next Article

Exit mobile version