लातेहार. एनएच-75 पर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस्सार पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह 5:30 बजे मछली लदे पिकअप वाहन (बीआर26जीसी-0795) व ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप वाहन में सवार सतबरवा के बारीदुबा गांव निवासी गोल्डन खान (35) के मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पिकअप वाहन का चालक डिहरी बिहार निवासी नीरज कुमार व चंदन कुमार घायल हो गये. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गयी. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पिता कमरुद्दीन खान ने बताया कि बंगाल से मछली लेकर पलामू जा रहा था. इसी बीच रांची की ओर से आ रहे ट्रक ने पिकअप वाहन को धक्का मार दिया. मौके पर ही उनके पुत्र गोल्डन खान की मौत हो गयी.
मछली उठा कर ले गये ग्रामीण
ट्रक से हुई टक्कर के बाद पिकअप वाहन में लदी मछली सड़क पर बिखर गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे आसपास के लोग मछली उठा कर ले गये. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक ग्रामीण मछली लेकर जा चुके थे. बताया जाता है कि पिकअप वाहन में लगभग 20 क्विंटल मछली लदी थी.ट्रक से टकरायी पुलिस वैन, एक जवान घायल
बालूमाथ/बारियातू. रांची-चतरा मुख्य पथ पर बारियातू थाना अंतर्गत दो मुहान पुल के समीप रविवार सुबह पुलिस वैन व ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. हादसे में पुलिस वैन में सवार आइआरबी-04 लातेहार का एक जवान घायल हो गया. उसकी पहचान बैरिया, डाल्टेनगंज निवासी दीपक राम (पिता श्यामलाल राम) के रूप में हुई. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार लातेहार आईआरबी-04 का जवान दीपक राम पुलिस कर्मियों को छोड़ने देवघर गया था. वहां से वह अकेले ही लौट रहा था. गोनिया गांव स्थित दो मुहान पुल के समीप उसे झपकी आ गयी, जिससे उसकी गाड़ी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.चाकूबाजी में महिला सहित पांच घायल, चार रिम्स रेफर
लातेहार. शहर जुबली रोड में रविवार को हुए आपसी विवाद में दो गुट के युवक आपस में भिड़ गये. मारपीट के दौरान चाकूबाजी में महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों में वैभव पांडेय, लालमुनी पांडेय, जितेंद्र पांडेय, अभिषेक कुमार व सौरभ कुमार के नाम शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल वैभव पांडेय, जितेंद्र पांडेय, अभिषेक कुमार व सौरभ कुमार को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. मारपीट के मामले में एक गुट के अभिषेक कुमार तथा दूसरे गुट के वैभव पांडेय व उसकी मां लालमुनी पांडेय ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अभिषेक कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे वो अपने बानपुर स्थित तेल मिल से मेन रोड स्थित घर जा रहा था. तभी जुबली रोड में हनुमान मंदिर के समीप उसके भाई सौरभ कुमार पर कुछ युवकों द्वारा जान लेवा हमला किया गया. बीच-बचाव करने के क्रम में वैभव पांडेय अपने साथियों के साथ गर्दन और सिर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. अभिषेक कुमार ने मारपीट के मामले में वैभव पांडेय, रितेश यादव, अतुल चंद्रवंशी, अविनाश पासवान, प्रदीप मिश्रा व प्रिंस ठाकुर को आरोपी बनाया है. वहीं वैभव पांडेय ने अपने आवेदन में लिखा है कि रविवार को वो नौकरी के सिलसिले में कोलकाता जाने के लिए घर से निकला था. तभी बानपुर निवासी सौरभ साहू, अभिषेक साहू, गाेगा साहू व मुकेश उपाध्याय ने चाकू-डंडा से हमला कर दिया. उक्त लोगों ने उसके दोस्त की बाइक (जेएच19डी-0596) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मेरी मां का मंगलसूत्र व लैपटॉप भी छीन लिया गया. वैभव पांडेय ने मारपीट के मामले में सौरभ साहू, अभिषेक साहू, गाेगा साहू व मुकेश उपाध्याय को अभियुक्त बनाया है.
स्क्रैप चोरी का आरोपी गिरफ्तार
चंदवा. प्रखंड के चकला पंचायत स्थित बंद पड़े अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट से स्क्रैप चोरी के मामले में पुलिस ने चकला गांव निवासी अख्तर खान (पिता सत्तार खान) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि अभिजीत ग्रुप से बड़ी मात्रा में स्क्रैप चोरी की सूचना पुलिस को शुक्रवार की रात मिली थी. छापेमारी के दौरान बालूमाथ प्रखंड में एक कबाड़ी दुकान के समीप स्थित खेत से पुलिस को बड़ी मात्रा में स्क्रैप बरामद किया था. इस संबंध में पुलिस ने चंदवा थाना में कांड संख्या 95/2024 के तहत अख्तर खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस की माने तो अख्तर के खिलाफ चंदवा थाना में स्क्रैप चोरी के आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है